Ad Code

Responsive Advertisement

“कि” और “की” में अंतर


'कि' और 'कि' में अंतर | ki aur kee me antar kya hota hai |

Friends आप हिन्दी में “कि” और “की को देखते होंगे मगर आप इन दोनों को सही समय और सही जगह पर use नहीं कर पाते होंगे क्योंकि इन दोनों के उच्चारण में सिर्फ मात्रा का फर्क है लेकिन मेरी इस ब्लॉग पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ें तो “कि” और “की” में अंतर क्या होता है ये आप बड़ी ही आसानी से समझ पायेंगे तो चलिये आगे बढ़ते हैं-

“कि” और “की” में अंतर

"कि" का use कब करते हैं?

"कि" हिन्दी में Conjunction की तरह use होता है, जो काम English में That का है वही काम हिन्दी में "कि" का है। समझिये-

  • I want to tell you that...
  • मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि...
  • I want that...
  • मैं चाहता हूँ कि...
  • I told you that...
  • मैंने तुमसे कहा था कि...

मतलब यह हुआ कि दो वाक्यों/वाक्यांशों को जोड़ने का काम "इ" वाला "कि" करता है-


  • मैंने कहा कि तुम जल्दी घर चले जाओ।

( यहाँ 'मैंने कहा' एक वाक्य है और 'तुम जल्दी घर चले जाओ' दूसरा वाक्य है )

इसी तरह-

  • उसने कहा कि मैं कल आऊँगा।        
  • वह घर से निकला ही था कि वर्षा शुरू हो गई

अन्य उदाहरण-

  • मैं कल बाजार जा रहा था तो मैंने देखा कि बीच रास्ते में बहुत सारे पत्थर पढे हुए थे।  
  • उन्हें लगा कि मैं पागल हूँ।
  • वो समझते हैं कि मैं हार जाऊँगा
  • उसने पूछा कि मैं क्यों हँसा।

"कि" इन रूपों में भी use होता है-

  • वह कुछ दिनों तक स्कूल नहीं आ पायेगी क्योंकि वह बीमार है।  
  • तुम अभी जाओगे नाकि कल।
  • मैं वहाँ जाता ही नहीं बल्कि खेलता भी हूँ।  
  • तुम्हें उसके साथ जाना चाहिये ताकि वह सुरक्षित रह सके।
  • तुम वहाँ गये नहीं चूँकि तुम्हारा मन नहीं कर रहा था।   

"की" का use कब करते हैं?

संबंध बताने पर-

  • यह उसकी किताब है।
  • वह मोहन की दुकान है।
  • वह राम की बहन है।
  • दीपक की बहन गाँव गई।
  • ये मेरे बस की बात नहीं है।
  • रोने की आवश्यकता नहीं है।

( 'की' संबंध कारक का स्त्रीलिंग रूप होता है )

यहाँ किताब, दुकान, बहन, बात, आवश्यकता, सभी स्त्रीलिंग शब्द हैं।

काम किया होने पर-

( 'की' करना क्रिया का भूतकालिक रूप भी होता है )

  • विद्यार्थी ने गलती की
  • उन लोगों ने जमकर लड़ाई की
  • उसने मेरी भलाई की

जरा ध्यान दीजिये-

  • उसने गलती की है
  • उसने गलती की
  • उसने गलती की थी
  • उसने गलती की होगी

यहाँ आप (है, थी, होगी,) से confuse मत होइये 'की' का use यहाँ भूतकाल के लिए ही हुआ है। आप इन्हें सही ढंग से समझने की कोशिश करो।     


मैं आशा करता हूँ कि आप "कि" और "की" में अंतर क्या होता है समझ चुके होंगे। मुझसे कोई गलती हुई हो तो comment करके मेरी गलती बताइये और अगर कुछ बताने से छूट गया हो तो भी मुझे सुझाव दीजिये ताकि में सुधार कर सकूँ। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ